अक्षय कुमार और कृति सनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस फिल्म से जुड़ी स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए है. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला संग अन्य को स्पॉट किया गया था. इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला ने प्लेन में सभी के साथ बैठे हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें सभी काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए साजिद ने अपने प्रोडक्शन पेज पर लिखा, ”नया साल. नई शुरुआत. हमारा गैंग काम करने के लिए तैयार है.”वहीं साजिद की पत्नी ने भी फोटो शेयर किए. उन्होंने लिखा, ”पूरी तैयारियां हो गई है. हम जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे हैं. बच्चन पांडे की पूरी कास्ट और क्रू तैयार है. यह एक मजेदार फिल्म होगी.” अभी अक्षय कुमार अपनी टीम संग नहीं हैं. इस बारे में वर्दा ने लिखा है, ”अक्षय कुमार बच्चन पांडे आपकी कमी खली है.”